
महराजगंज

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमौली में विकास के नाम पर लापरवाही का आलम चरम पर है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमौली में विकास के नाम पर लापरवाही का आलम चरम पर है। अधूरी सड़क, जर्जर नालियां, बंद पंचायत भवन और बदहाल सामुदायिक शौचालय ने ग्रामीणों को नाराज़ कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो अधिकारियों ने ध्यान दिया और न ही जनप्रतिनिधियों ने सुध ली।
सड़क बनी दुर्घटनाओं का कारण
गांव के बीच से गुजरने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क अधूरी छोड़ दी गई है। जगह-जगह गड्ढे हैं और बरसात में यह सड़क तालाब में बदल जाती है। फिसलन और कीचड़ के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।
टिंकू यादव ने कहा — “हमने इस सड़क और बजबजाती नाली का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, लेकिन किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं ली। प्रशासन को जागने की जरूरत है।”
राम अवध यादव ने बताया — “बरसात में सड़क पर इतना पानी भर जाता है कि निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार हम जैसे बुजुर्ग लोग फिसलकर गिर जाते हैं, उन्हें चोटें भी लगती हैं। घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।”
रामलक्षण बोले — “यह सड़क गांव के बीच से होकर जाती है, लेकिन आधी बनी और आधी अधूरी छोड़ दी गई। सवाल है कि ठेकेदार और अधिकारी किस दबाव में काम पूरा करने से बच रहे हैं?”
राम नरेश ने कहा “यशस्वी मुख्यमंत्री के राज्य में इतनी लापरवाही हो रही है, यह शर्मनाक है। जनता टैक्स देती है ताकि उसे सुविधा मिले, न कि परेशानी।”
पंचायत भवन बना ताला घर
ग्राम पंचायत कार्यालय ल
आय दिन बंद रहता है। और प्रमाणपत्र, पेंशन और सरकारी योजनाओं से जुड़े कामों के लिए ग्रामीणों को परतावल या ब्लॉक कार्यालय तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
नित्यानंद त्रिपाठी ने कहा “पंचायत भवन बंद रहने से लोगों को बहुत दिक्कत होती है। प्रधान और सचिव कभी-कभी ही आते हैं। जनता को सुविधा देने वाला दफ्तर ही अब परेशानी का कारण बन गया है।”
कमलेश गौड़ ने जोड़ा “प्रधान और सचिव की उदासीनता से गांव का हर काम ठप है। न सड़क, न सफाई, न जल निकासी
सब कुछ भगवान भरोसे है।”
समुदायिक शौचालय में गंदगी का अंबार
ग्राम पंचायत भवन के पास बना सामुदायिक शौचालय गंदगी से अटा पड़ा है। अंदर बदबू और बाहर कूड़े-कचरे का ढेर लगा रहता है। लोग मजबूर होकर खुले में शौच करने को विवश हैं।
परमहंस गुप्ता ने कहा “शौचालय के एक भाग में ताला लटका रहता है। जो खुला है, उसकी हालत इतनी खराब है कि कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं करता।”
मुन्ना गुप्ता बोले — “प्रधान और सचिव सिर्फ योजनाओं का पैसा दिखाते हैं, जमीन पर कुछ नहीं। अगर शौचालय की हालत यही रही, तो स्वच्छ भारत अभियान मज़ाक बनकर रह जाएगा।”
मोनू यादव ने कहा — “गांव में हर तरफ गंदगी फैली है। बदबू से बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी होती है। अधिकारी केवल दौरे की फोटो खिंचवाने आते हैं, काम कोई नहीं करता।”
ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
सभी ग्रामीणों ने एकस्वर में कहा कि अगर जल्द ही सड़क, नाली और शौचालय की स्थिति नहीं सुधारी गई तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे।
अधिकारी बोले — अब होगी जांच
विकास खंड अधिकारी संतोष कुमार यादव ने कहा “मामला संज्ञान में नहीं था। अब जानकारी मिली है, जांच कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।”
बलरामपुर:नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद https://t.co/rI30033QAH
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







