
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के रजनीश पटेल पर हमले और अपहरण के मामले में सिद्धार्थनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के रजनीश पटेल पर हमले और अपहरण के मामले में सिद्धार्थनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में फरार चल रहे सभी चारों आरोपी सिपाहियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऐसे पकड़े गए बाकी दो सिपाही
पुलिस ने पहले दो फरार सिपाही राजन सिंह और मनोज यादव को हिमाचल प्रदेश के मनाली से गिरफ्तार किया था। इसके बाद, बाकी दो आरोपी सिपाही मंजीत सिंह और अभिषेक गुप्ताको भी मोहाना थाना क्षेत्र में धर दबोचा गया।
पुलिस के अनुसार, ये दोनों सिपाही अपनी बाइक लेने के लिए मोहाना थाना क्षेत्र में आए थे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस तरह, घटना में शामिल सभी चारों आरोपी पुलिसकर्मी अब सलाखों के पीछे हैं।
क्या था पूरा मामला
यह मामला कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर (चंपापुर) निवासी रजनीश पटेल पर 22 अक्टूबर की रात हुए हमले और अपहरण से जुड़ा है।
बताया जाता है कि उस रात, रजनीश पटेल और समिति के अन्य युवक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में प्रतिमा लेकर आगे बढ़ रहे थे। मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर स्थित एक मैरेज हॉल के पास, चार सिपाहियों—मनोज यादव, मंजीत सिंह, अभिषेक गुप्ता और राजन सिंह—ने कथित तौर पर रजनीश से प्रतिमा रोकने का कारण पूछा। विवाद बढ़ने पर आरोप है कि सिपाहियों ने रजनीश को जबरन बाइक पर बैठाकर उनका अपहरण कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बलरामपुर:नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद https://t.co/rI30033QAH
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







