
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के थाना महराजगंज तराई पुलिस को वांछित अभियुक्तों की धर-पकड़ के अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के थाना महराजगंज तराई पुलिस को वांछित अभियुक्तों की धर-पकड़ के अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी रंजीत द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, अपहृत लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार बताते चले की वादी ने दिनांक 02.11.2025 को अपनी नाबालिग बेटी के गुमशुदगी की सूचना देते हुए बताया था कि बेलहा, थाना कोतवाली देहात निवासी रंजीत द्विवेदी पुत्र राम बालक ने उनकी बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा लिया है। इस तहरीर के आधार पर थाना महराजगंज तराई में दिनांक 03.11.2025 को मु0अ0सं0- 95/2025 धारा- 137(2)/87 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, विकास कुमार, के निर्देश पर वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी ललिया श्री डी0के0 श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक महराजगंज तराई श्री संतोष कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की।
मुखबिर खास की सूचना पर, थाना महराजगंज तराई पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त रंजीत द्विवेदी को हरिहरगंज तिराहा, थाना कोतवाली देहात के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूरी कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया है।
भाजपा सबका सम्मान करती है, भेदभाव किसी से नहीं: जमाल सिद्दीकीhttps://t.co/2xovPPOvmS
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







