
महाराजगंज

महाराजगंज जनपद के स्थानीय एस के एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र उत्कर्ष भालोटिया को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभकामना एवं प्रोत्साहन पत्र भेजकर सम्मानित किया है। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महाराजगंज जनपद के स्थानीय एस के एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र उत्कर्ष भालोटिया को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभकामना एवं प्रोत्साहन पत्र भेजकर सम्मानित किया है। उत्कर्ष को यह सम्मान निम्न उपलब्धियों के लिए मिला है:
इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में प्रथम स्थान प्राप्त करना।
उनके द्वारा लिखित पुस्तक “माइंड दैट शार्प द वर्ल्ड”।
अन्य उपलब्धियाँ और सम्मान
उत्कर्ष भालोटिया को राज्यपाल के पत्र के साथ राज्य वित्त मंत्री और सांसद पंकज चौधरी ने भी सम्मानित किया।
विद्यालय के अन्य बच्चों को भी महराजगंज महोत्सव में जूनियर कौन बनेगा चैंपियन में रनर-अप रहने के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के नृत्य वर्ग में बाल मजदूरी के विरोध पर सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति के लिए भी सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह छात्रों की शैक्षणिक और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था।
भाजपा सबका सम्मान करती है, भेदभाव किसी से नहीं: जमाल सिद्दीकीhttps://t.co/2xovPPOvmS
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







