
महराजगंज

महराजगंज जनपद के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पनियरा विधानसभा क्षेत्र के हरपुर चौराहे पर आयोजित नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स बैठक पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पनियरा विधानसभा क्षेत्र के हरपुर चौराहे पर आयोजित नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स बैठक और जन वार्ता में कहा कि भाजपा ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ के मंत्र पर काम करती है और हिंदू-मुसलमान में कोई भेदभाव नहीं करती।
प्रमुख बातें
जीएसटी पर विपक्ष पर निशाना: सिद्दीकी ने कहा कि जब जीएसटी लागू हुई तब विपक्ष ने महंगाई का रोना रोया, और अब जब सरकार ने जीएसटी घटाई है तो उनके पेट में उछल-पुथल मच गई है।
योगी सरकार के विकास कार्य: उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे बनाकर गोरखपुर से लखनऊ की दूरी और समय दोनों को कम करके उत्तर प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी है।
युवा नेताओं की सराहना: उन्होंने पनियरा विधानसभा के युवा नेता निर्भय सिंह और कार्यकर्ता सलाउद्दीन खान के प्रयासों की सराहना की, जिनके कारण भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।
युवा नेता निर्भय सिंह का वक्तव्य
युवा भाजपा नेता प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। भाजपा का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
कार्यक्रम में उपस्थिति
कार्यक्रम के संयोजक सलाउद्दीन खान (जिला उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा) के साथ जिला अध्यक्ष इल्ताफ खान, खुर्शीद अंसारी, ताज जहीर, अर्जुन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुंबई में दर्दनाक हादसा: रोज़गार की तलाश में गए युवक की मौत, परिवार में मातमhttps://t.co/N852bJm9OT
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







