
महराजगंज

रोज़गार की तलाश में मुंबई गए श्यामदेउरवां क्षेत्र के निवासी इन्द्रजीत गुप्ता (उर्फ पट्टू) की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

रोज़गार की तलाश में मुंबई गए श्यामदेउरवां क्षेत्र के निवासी इन्द्रजीत गुप्ता (उर्फ पट्टू) की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
घटना का विवरण
इन्द्रजीत लगभग बीस दिन पहले मुंबई गए थे और सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे थे।
रविवार को अवकाश के दिन वह कुर्ला रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज से उतरते समय पैर फिसलने से नीचे गिर पड़े, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार रात उनकी मौत हो गई।
परिवार पर विपदा
सोमवार सुबह मोबाइल से घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सबीता देवी, दो पुत्र सनी (12) और आयुष (7) के साथ माता-पिता व बड़े भाई को छोड़ गए हैं। गांव में शोक की लहर है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 4 नवम्बर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/sixuXTwuni
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 4, 2025







