
महराजगंज

महराजगंज जनपद के परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परतावल पर सोमवार को आशा कार्यकत्रियों और आशा संगिनियों का गुस्सा फूट पड़ा। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परतावल पर सोमवार को आशा कार्यकत्रियों और आशा संगिनियों का गुस्सा फूट पड़ा। चार महीने से लंबित वेतन और निश्चित मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन
सुबह से ही सीएचसी परिसर में जुटी सैकड़ों आशा कार्यकत्रियों ने “हमारा हक हमें दो” और “वेतन दो या कुर्सी छोड़ो” जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया, जिससे केंद्र पर अफरातफरी का माहौल बन गया और स्वास्थ्य सेवाएं कुछ देर के लिए प्रभावित हुईं।
आर्थिक संकट और उपेक्षा का आरोप
धरना स्थल पर मौजूद आशा संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रीता तिवारी ने सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा:
“चार महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण आशाओं के परिवार गंभीर आर्थिक संकट में हैं।”
“हम दिन-रात प्रसव, टीकाकरण, सर्वे और जनसंख्या नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लगे रहते हैं, फिर भी हमारे साथ उपेक्षा की जा रही है।”
प्रमुख मांगें और चेतावनी
आशा कार्यकत्रियों ने अपनी प्रमुख मांगें रखीं और चेतावनी भी दी:
भुगतान तक कार्य बंद: चेतावनी दी गई कि जब तक लंबित वेतन और प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक आशाएं किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगी।
सीधे खाते में मानदेय: मांग की गई कि उनका मानदेय सीधे उनके खातों में भेजा जाए ताकि बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो सके।
अन्य समस्याएं: प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना की प्रोत्साहन राशि भी महीनों से लंबित है, और कई आशाओं के मोबाइल सिम बंद हैं, जिससे उन्हें विभागीय सूचनाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने जल्द से जल्द सिम चालू कराने की मांग की।
प्रदर्शन में सुशीला देवी, शकुंतला, दुर्गावती, रुक्मणी, सांबा देवी, इस्रावती, अंबिका, रीना, ममता पांडेय, माया द्विवेदी, सरस्वती, सुभद्रा सहित सैकड़ों आशा कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
थानाध्यक्ष पर आरोप: पीली पर्ची देने से किया इनकार, मुकदमे में फंसाने की दी धमकीhttps://t.co/ZrOiDBdDnw
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 3, 2025







