
महराजगंज


स्थानीय कलाओं तथा संस्कृति को गतिशील करने के दृष्टिगत, महराजगंज महोत्सव का आयोजन किया गया। शनिवार को धूमधाम के साथ हुए आगाज ने तीसरी और अंतिम शाम को यादगार बनाते हुए लोगों के दिलों में यहां की कला और संस्कृति एक छाप छोड़ दी है।
महोत्सव की तीसरी शाम पूरी तरह से रोंमच से भरी हुई थी। जहां भोजपुरी की मशहूर गायिका ‘कल्पना पटवारी’ ने अपने गीतों से दर्शकों को खूब झुमाईं। एक तरफ कल्पना पटवारी ने अपने भक्ति गीतों जैसे, ‘हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा’ से माहौल को भक्तिमय बना दिया, वहीं दूसरी तरफ अन्य भोजपुरी लोकगीतों से महराजगंज महोत्सव को भोजपुरी के रंग में रंगकर चार-चांद लगा दीं। महराजगंज महोत्सव की आखिरी शाम यादगार रही और कल्पना पटवारी ने अपने अदाओं और कलाओं की जादू से लोगों के दिलों में यादों के रूप में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन की छाप छोड़ गईं हैं।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 3 नवम्बर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/CTomyjZYNq
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 3, 2025







