सिद्धार्थनगर: युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, परिजनों ने शव रखकर मार्ग जाम किया; पत्नी पर हत्या का केस

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में संतोष गुप्ता नामक एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद रविवार शाम को जमकर हंगामा हुआ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में संतोष गुप्ता नामक एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद रविवार शाम को जमकर हंगामा हुआ। पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों और ग्रामीणों ने इटवा–बढ़या मार्ग पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस विरोध के कारण यह मुख्य मार्ग लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह जाम रहा, जिससे एम्बुलेंस सहित कई वाहन फंसे रहे।

मांग और तनाव: प्रदर्शनकारियों और मृतक संतोष गुप्ता के परिवार की एक ही मांग थी— मृतक की पत्नी सुनैना की तत्काल गिरफ्तारी हो। स्थिति तनावपूर्ण होते देख मौके पर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सड़क पर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ आई।

मौत पर दो अलग-अलग दावे: यह मामला इसलिए भी उलझा हुआ है क्योंकि युवक की मौत पर दो विरोधाभासी कथाएं सामने आई हैं

ससुराल पक्ष का आरोप: मृतक के पिता आज्ञाराम गुप्ता का आरोप है कि उनकी बहू सुनैना ने घरेलू कलह से नाराज होकर पति को जहर देकर हत्या की। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था और मामला कई बार थाने तक पहुंचा था। मृतक के चाचा दिलीप गुप्ता ने पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग होने और इसी कारण हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।

पत्नी का दावा दूसरी ओर, पत्नी सुनैना का कहना है कि शनिवार शाम को पति को चचेरे ससुर पक्ष के चार लोग— डेबई, विनोद, अजय और लल्लू— अपने साथ ले गए थे और उन्होंने ही शराब में जहर मिलाकर संतोष की हत्या की।

पुलिस की कार्रवाई

प्रदर्शन और हंगामे की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (CO) इटवा सुबेन्दु सिंह और थाना प्रभारी बृजेश सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

CO सुबेन्दु सिंह ने बताया कि मृतक के पिता आज्ञाराम गुप्ता की तहरीर पर मृतक की पत्नी सुनैना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि साक्ष्य, मेडिकल रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के आरोप गंभीर हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना भी सामने आई है कि मृतक ने स्वयं जहर लिया हो, लेकिन वास्तविक कारण केवल पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *