
ब्यूरो रिपोर्ट

सोशल मीडिया के इस दौर में युवाओं पर ‘रील बनाने का बुखार’ इस कदर हावी हो चुका है कि वे लाइक्स और व्यूज के लिए न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं चूकते।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सोशल मीडिया के इस दौर में युवाओं पर ‘रील बनाने का बुखार’ इस कदर हावी हो चुका है कि वे लाइक्स और व्यूज के लिए न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं चूकते। एक हालिया घटना में इसका खौफनाक मंजर देखने को मिला, जहाँ रील बनाने की कोशिश में कई लोग दुर्घटना का शिकार हो गए।
सामने आए एक वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवक, पीछे एक युवती को बैठाकर, लापरवाही से बाइक चला रहा है। दो अन्य युवक सामने से इस दृश्य को फिल्मा वीडियो बना रहे थे। रील बनाने के चक्कर में बाइक चलाने वाले युवक का संतुलन अचानक बिगड़ गया।
परिणामस्वरूप, युवक और युवती दोनों बीच सड़क पर गिर पड़े। इस डिसबैलेंस के कारण, उनके ठीक पीछे आ रही एक अन्य बाइक पर सवार लोग भी उनसे टकराकर गिर गए। कुछ ही सेकंड में यह ‘रील बनाने की कोशिश’ एक गंभीर सड़क हादसे में बदल गई।
यह घटना दर्शाती है कि रील बनाने के जुनून में यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों की किस हद तक अनदेखी की जा रही है।
इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। युवाओं को यह समझना होगा कि रील की दुनिया वर्चुअल है, जबकि सड़क पर होने वाला हादसा वास्तविक होता है। एक वायरल वीडियो बनाने की सनक में दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालना घोर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है।
हम सभी से यह अपील है कि रील के मोह में इतने भी पागल न हों कि भूल जाएं कि बाहर की दुनिया और जीवन की सुरक्षा सबसे ऊपर है। सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है, जिसके लिए सभी को जिम्मेदार बनना होगा।
सोशल मीडिया के इस दौर में युवाओं पर ‘रील बनाने का बुखार’ इस कदर हावी हो चुका है कि वे लाइक्स और व्यूज के लिए न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं चूकते। pic.twitter.com/1wOgL8v2sR
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 2, 2025







