
महराजगंज

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी में स्थित एक जिम क्लब में शनिवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते जमकर तोड़फोड़ की गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी में स्थित एक जिम क्लब में शनिवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।जानकारी के अनुसार, जिम क्लब के ट्रेनर से नाराज कुछ युवकों ने गोलबंद होकर इस घटना को अंजाम दिया। इन युवकों ने जिम क्लब के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, जिससे क्लब के सामान को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह तोड़फोड़ दो पक्षों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश का परिणाम बताई जा रही है।
तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही कोल्हुई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिम क्लब संचालक तथा अन्य लोगों से पूछताछ की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिम संचालक सूरज की तहरीर पर एफआईआर नंबर 239 दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 333, 324 (4) और 115 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
महराजगंज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल 8 पुलिसकर्मी का तबादला, फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक गैर जनपद भेजे गए pic.twitter.com/rA4olPtTbZ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 1, 2025







