
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद में आज पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में ‘यातायात माह नवंबर 2025’ का विधिवत शुभारंभ किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद में आज पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में ‘यातायात माह नवंबर 2025’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन से ‘यातायात जागरूकता बाइक रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य उद्देश्य
सुरक्षा: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना।
जागरूकता: सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देना।
अनुशासन: यातायात अनुशासन का पालन सुनिश्चित करना।
एसपी डॉ. महाजन ने रैली के शुभारंभ पर कहा कि सुरक्षित यातायात केवल कानून के पालन से नहीं, बल्कि सामाजिक नैतिक जिम्मेदारी से भी जुड़ा है। उन्होंने वाहन चालकों से मोबाइल/ईयरफोन का प्रयोग न करने, ओवरस्पीडिंग से बचने, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करने की अपील की।
अभिभावकों से विशेष अपील
एसपी ने अभिभावकों से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित न करने की विशेष अपील की।
यातायात माह के दौरान, जागरूकता का व्यापक प्रसार करने के लिए पूरे जनपद में विद्यालयों में वर्कशॉप, जनसंवाद और सोशल मीडिया कैंपेन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस का उद्देश्य दंड के बजाय सामाजिक सहभागिता से सुरक्षित यातायात का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है।
जनपद महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फरेंदा में स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह चरमरा गई हैं। मरीजों को, विशेषकर महिलाओं को, इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि अस्पताल में महिला चिकित्सक का पता नहीं है।@CMOfficeUP @brajeshpathakup @DmMaharajganj pic.twitter.com/oSV93AT5xP
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 1, 2025







