
महराजगंज

महराजगंज जनपद के पनियरा नगर पंचायत क्षेत्र में आज शनिवार की शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के पनियरा नगर पंचायत क्षेत्र में आज शनिवार की शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ वेल्डिंग का काम करते समय बिजली का करंट लगने से एक युवा मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शीतलपुर चौराहे के पास हुई।
मृतक की पहचान जंगल बड़हरा टोला चौरी निवासी 22 वर्षीय अभिषेक शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बताते चले अभिषेक शर्मा डिंगूरी निवासी गिरधर जायसवाल की वेल्डिंग की दुकान पर कार्यरत थे। शनिवार शाम वेल्डिंग का काम करने के दौरान अचानक बिजली का तेज करंट प्रवाहित हुआ, जिसकी चपेट में आने से अभिषेक गंभीर रूप से झुलस गए।
आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया गया है कि अभिषेक शर्मा पिछले लगभग तीन महीने से इस दुकान पर काम कर रहे थे। इससे पहले वह दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करते थे।
परिवार में पसरा मातम
अभिषेक अपने दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनका छोटा भाई अमरजीत शर्मा अभी पढ़ाई कर रहा है, जबकि उनकी दो बहनें शांति शर्मा और संजना शर्मा अविवाहित हैं। परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से घर में मातम पसर गया है।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जनपद महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फरेंदा में स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह चरमरा गई हैं। मरीजों को, विशेषकर महिलाओं को, इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि अस्पताल में महिला चिकित्सक का पता नहीं है।@CMOfficeUP @brajeshpathakup @DmMaharajganj pic.twitter.com/oSV93AT5xP
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 1, 2025







