सिद्धार्थनगर: AAP ने BJP के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ ‘हेट स्पीच’ की शिकायत दर्ज कराई

सिद्धार्थनगर

आम आदमी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ ‘हेट स्पीच’ और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण देने की गंभीर शिकायत दर्ज कराई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

आम आदमी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ ‘हेट स्पीच’ और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण देने की गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक महोदय को एक पत्र के माध्यम से की गई है।

शिकायत में मुख्य आरोप

भड़काऊ बयान

शिकायतकर्ता नीलम यादव ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह जानबूझकर उकसावे भरे बयान, महिलाओं पर हिंसा बढ़ाने वाली और अपमानजनक टिप्पणियाँ कर रहे हैं।

विवादास्पद वादा

आरोप है कि पूर्व विधायक ने विधानसभा डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम धनखरपुर में एक सभा के दौरान “मुस्लिम लड़कियों को हिंदू लड़कों द्वारा भगा कर ले जाने पर नौकरी देने का वादा” किया।

सामाजिक नफरत

नीलम यादव ने कहा है कि ये बातें सार्वजनिक स्थानों/सोशल मीडिया पर लगातार बोली जा रही हैं, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच नफरत पैदा हो रही है और शांति-व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

AAP की मांग है कि पुलिस अधीक्षक महोदय इस कृत्य की जाँच कराकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही FIR पंजीकृत करें और क्षेत्र में शांति तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु आवश्यक कदम उठाएँ।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *