
परतावल

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–कप्तानगंज एनएच-730 मार्ग स्थित इमिलिया गांव के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–कप्तानगंज एनएच-730 मार्ग स्थित इमिलिया गांव के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा धरमौली निवासी सूरज यादव (पुत्र मुराली यादव) इमिलिया से भोजन कर पैदल अपने घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार की पहचान कुशीनगर के मथौली निवासी ग्रीस (पुत्र प्रहलाद) के रूप में हुई है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैदल चल रहे सूरज यादव और बाइक सवार ग्रीस दोनों को गंभीर व प्राणघातक चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुँचाया।
वहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सूचना पर परतावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
मेरठ जनपद में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत दुकानों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। pic.twitter.com/4q1FSysUZD
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







