
ब्यूरो रिपोर्ट

RLD प्रमुख का दावा- बिना मांग के ₹30 की बढ़ोतरी से किसानों को ₹3000 करोड़ का सीधा लाभ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किए जाने के फैसले की जमकर सराहना की है। उन्होंने इस वृद्धि को NDA सरकार के किसानों के प्रति समर्पण का प्रमाण बताया।
सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर बस्ती सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान जयंत चौधरी ने कहा:
बिना मांग के वृद्धि: उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उस वक्त दाम बढ़ाए जब न तो किसान और न ही कोई संगठन आंदोलन कर रहा था, जो दर्शाता है कि सरकार किसानों के हित के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।
₹400 पार का वादा: उन्होंने अपने चुनाव के नारे को याद दिलाते हुए कहा कि तीसरी बार NDA सरकार बनने पर गन्ने का दाम ₹400 पार होगा, जो वादा पूरा हो गया है।
मुख्यमंत्री का धन्यवाद: उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए बताया कि इस फैसले से प्रदेश के किसानों को ₹3000 करोड़ का सीधा फायदा मिलेगा और उनके चेहरे पर मुस्कान आई है।
जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि RLD अब पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वांचल में भी अपनी पार्टी को मजबूत कर रही है। हालांकि, खराब मौसम के कारण बस्ती में उनकी जनसभा रद्द हो गई थी।
“क्या शानदार जीत! दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन” – भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली का पोस्टhttps://t.co/91v7KnETnT
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







