
बलरामपुर

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौड़ का शुभारंभ SP विकास कुमार ने संतोषी माँ तिराहा बलरामपुर से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ संतोषी माँ तिराहा से शुरू होकर वीर-विनय चौराहा तक चली।
जानकारी के अनुसार की SP विकास कुमार ने स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ दौड़ का नेतृत्व किया। दौड़ में पुलिसकर्मी, रिक्रूट आरक्षी, महिला स्कूटी रैली और 112 वाहनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस दौरान प्रतिभागियों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को चरितार्थ करते हुए आमजन को एकता, भाईचारे और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का संदेश दिया।
SP ने दिलाई शपथ
वीर-विनय चौराहा पर कार्यक्रम के समापन के बाद, SP महोदय ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया और उनके विचार आज भी “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त बनाते हैं।
इस आयोजन में पुलिस कार्यालय, विभिन्न थाना और पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मेरठ जनपद में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत दुकानों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। pic.twitter.com/4q1FSysUZD
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







