
ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि देश में ज्यादातर कानून-व्यवस्था की समस्याएँ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस की वजह से पैदा हो रही हैं।
सरदार पटेल के बयान का दिया हवाला
खरगे ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर किए गए हमलों का पलटवार करते हुए, सरदार पटेल के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस की आलोचना की थी।
खरगे ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पटेल के एक पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें पटेल ने कहा था कि आरएसएस ने ऐसा माहौल बनाया जिससे गांधीजी की हत्या जैसी त्रासदी संभव हो सकी।
नेहरू-पटेल संबंध पर बीजेपी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर नेहरू और पटेल के बीच मतभेद दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हकीकत में दोनों महान नेता एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते थे।
खरगे की यह टिप्पणी PM मोदी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नेहरू ने सरदार पटेल को जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय नहीं करने दिया। खरगे ने ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल और ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी को देश की एकता बनाए रखने में बड़ा योगदान देने वाला बताया।
मेरठ जनपद में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत दुकानों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। pic.twitter.com/4q1FSysUZD
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







