
महराजगंज

महाराजगंज स्थित 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) सहित वाहिनी की सभी समवायों में आज 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज स्थित 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) सहित वाहिनी की सभी समवायों में आज 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहाँ अधिकारियों और जवानों ने एकता, अखंडता और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वॉकथॉन, साइकिल रैली और रनिंग जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन गतिविधियों का उद्देश्य बल में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करना रहा।
“क्या शानदार जीत! दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन” – भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली का पोस्टhttps://t.co/91v7KnETnT
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







