
महराजगंज

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनबन्दी चौराहे पर आज सुबह लगभग 6:00 बजे एक कार और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनबन्दी चौराहे पर आज सुबह लगभग 6:00 बजे एक कार और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
मृतक युवक की पहचान देवरिया निवासी के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सूचना पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
महराजगंज में मौसम ने ली करवट, असामायिक बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, महीनों की मेहनत पर फिर सकता है पानी
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 30, 2025







