
महराजगंज

महराजगंज में बीते सोमवार से हो रही बूंदाबांदी ने किसानों को चिंता का संकेत दे ही दिया था कि,आज बृहस्पतिवार की सुबह-सुबह शुरू हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंता को दोगुनी कर दी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज में बीते सोमवार से हो रही बूंदाबांदी ने किसानों को चिंता का संकेत दे ही दिया था कि,आज बृहस्पतिवार की सुबह-सुबह शुरू हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंता को दोगुनी कर दी है।
इस समय किसानों के महीनों का मेहनत और उनका मूल रकम, उनके खेतों में खड़ा है, लेकिन प्रकृति का यह मिज़ाज और बर्ताव किसानों के मुश्किलों की आईने में चिंताजनक तस्वीर दिखा दी है।
खेतों में खड़ी धान की फसल अब लगभग तैयार हो चुकी है और कहीं-कहीं उनकी कटाई भी शुरू हो गई है, लेकिन बारिश की वजह से फसल और कटाई दोनों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
बारिश के साथ चल रहीं हवाएं,फसल को जमीन पर सर पटकने को मजबूर कर दे रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ फसल कटाई का मुख्य साधन, कंबाईन भी बारिश के वजह से भीगी फसलों को काटने और खेतों में चलने के लिए असहजता महसूस कर रहा है।
खेतों में तैयार हुई फसलों के लिए, किसानों की दृष्टिकोण से, बारिश की हर एक बूंद, फसलों के लिए नुकसानदायक और किसानों के लिए चिंता का सबब है।
ये बारिश न केवल फसलों के लिए घातक साबित हो सकता है, बल्कि मौसम परिवर्तन में भी महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाला है। मौसम परिवर्तन के कारण हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है, जिसके कारण सर्दी,जुकाम, बुखार, खांसी जैसी अन्य बिमारियां उत्पन्न हो सकती है।
अतः ये असामायिक बारिश फसलों के साथ-साथ मानवीय जीवन को भी प्रभावित कर सकता है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 30 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/DLsCScq8YT
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 30, 2025







