
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के हर्रैया सतघरवा थाना क्षेत्र में बेटे द्वारा की गई पिटाई से गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग पिता की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के हर्रैया सतघरवा थाना क्षेत्र में बेटे द्वारा की गई पिटाई से गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग पिता की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान ननके के रूप में हुई है। मृतक के छोटे बेटे श्यामलाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को उनके बड़े भाई राम अक्षयवर ने आधार कार्ड को लेकर हुए विवाद में पिता ननके और श्यामलाल की पत्नी रेनू देवी पर लाठी-डंडों से हमला किया था। इस मारपीट के संबंध में पिता ननके ने घटना के तुरंत बाद ही थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
हमले में घायल ननके को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में प्राथमिक उपचार दिया गया था, जिसके बाद वह घर आ गए थे और उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को अचानक उनकी मौत हो गई। छोटे बेटे श्यामलाल ने पिता की मृत्यु के संबंध में थाने में एक और प्रार्थना पत्र दिया है।
हर्रैया थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र श्यामलाल की तहरीर पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने पुष्टि की कि इस मामले में पहले से ही मुकदमा पंजीकृत है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: 38 साल की उम्र में पहली बार बने ICC वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज,शुभमन गिल को पछाड़ हासिल किया मुकामhttps://t.co/ncqVpALAC0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 29, 2025







