महराजगंज:लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र बना गोदाम, महीनों से लटका ताला,विभागीय लापरवाही उजागर

महराजगंज

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर धनगड़ा में लाखों रुपये की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र अब विभागीय लापरवाही का शिकार हो गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर धनगड़ा में लाखों रुपये की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र अब विभागीय लापरवाही का शिकार हो गया है। यह केंद्र महीनों से बंद पड़ा है, जिसके दरवाजे पर ताला लटका है। यहाँ न तो बच्चों की कोई गतिविधि होती है और न ही कार्यकत्री व सहायिका की उपस्थिति दिखाई देती है।

किचन पर ग्रामीण का कब्जा

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कागजों पर यहाँ से दो केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, जबकि हकीकत में कार्यकत्री और सहायिका घर बैठे ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा देती हैं। लापरवाही इस हद तक है कि केंद्र के किचन वाले हिस्से पर ग्रामीण राजकिशोर शर्मा ने अपना सामान रखकर कब्जा कर लिया है, और वहीं पास में सुनीता देवी सब्जी काटती नजर आईं।

ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये खर्च कर बना यह भवन अब केवल एक शोपीस बनकर रह गया है। केंद्र के चारों ओर गंदगी फैली हुई है और भवन धीरे-धीरे जर्जर हो रहा है।

जांच के आदेश

इस पूरे मामले को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी परतावल राधाकृष्ण तिवारी ने कहा कि मामला अब उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और इसमें दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *