
महराजगंज

महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल के ग्राम सभा छपिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मध्यान्ह भोजन योजना में भारी लापरवाही सामने आई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल के ग्राम सभा छपिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मध्यान्ह भोजन योजना में भारी लापरवाही सामने आई है। ग्राम प्रधान की कथित उदासीनता के चलते बच्चों को निर्धारित समय पर भोजन नहीं मिल सका, जिससे नौनिहाल भूखे पेट कक्षाओं में बैठे रहे और कुछ बच्चे निराश होकर घर लौटने को मजबूर हुए।
बुधवार को दोपहर 12:30 बजे तक भोजन परोसा जाना था, किंतु दोपहर एक बजे तक रसोई में चूल्हा तक नहीं जला था। रसोइयों, मीरा देवी और लीलावती देवी ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से भोजन सामग्री की मांग की, लेकिन आवश्यक सामग्री नहीं दी गई, जिसके चलते न तो तहरी बनी और न ही दूध वितरित हो सका।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा सिंह ने भी पुष्टि की कि ग्राम प्रधान द्वारा सामग्री समय से न देने की यह समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे बच्चे भोजन से वंचित रह जाते हैं।
बच्चों के पोषण से जुड़ी सरकारी योजना में आई इस लापरवाही को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ऋद्धि पांडेय ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि “मामला संज्ञान में आया है। जांच के लिए टीम भेजी जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
मंदिर तोड़ने का विवाद और सांसद जगदंबिका पाल का विरोध, पड़ गया भारी? डीएम राजा गणपति आर के तबादले पर गर्माया चर्चाओं का बाजारhttps://t.co/fzoc4vtGLf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







