बिहार चुनाव: दरभंगा रैली में शाह का बड़ा ऐलान, ‘नीतीश कुमार ही NDA का CM चेहरा’

ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा में एनडीए के पक्ष में एक विशाल रैली को संबोधित किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा में एनडीए के पक्ष में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही हैं।

शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा, “सीएम या पीएम की कोई सीट खाली नहीं है। यहाँ नीतीश कुमार जी हैं और वहाँ मोदी जी, आपके लिए कोई जगह नहीं है।”

 

मिथिला के सम्मान पर जोर

सीता माता और मिथिला की धरती को प्रणाम करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और गायिका शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देकर मिथिला का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने लोगों से दरभंगा की सभी 10 सीटें एनडीए को देने की अपील की।

शाह ने मैथिली ठाकुर को बीजेपी उम्मीदवार बताते हुए कहा कि वह पूरे देश में मिथिला का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग और मखाना बोर्ड की स्थापना जैसी उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही, उन्होंने कहा कि ₹850 करोड़ की लागत से सीता मैया का भव्य मंदिर बन रहा है, जो रामायण सर्किट का हिस्सा होगा।

विपक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप

अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव, कांग्रेस और तेजस्वी यादव ने बिहार को सिर्फ चारा घोटाला और जमीन के बदले नौकरी जैसे घोटाले दिए। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने 4 लाख करोड़ की सड़कें बनाईं, जबकि विपक्ष ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया।

शाह ने आयुष्मान भारत, हर गरीब को घर, मुफ्त गैस कनेक्शन और 5 किलो मुफ्त अनाज जैसी योजनाओं की भी सूची गिनाई। उन्होंने वादा किया कि जल्द ही दरभंगा में मेट्रो, कैंसर अस्पताल और 500 करोड़ की लागत से मिथिला म्यूजियम बनेगा।

अंत में, उन्होंने जनता से “कमल और तीर” (बीजेपी और जेडीयू) पर बटन दबाकर मोदी-नीतीश की जोड़ी को मजबूत करने की अपील की।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *