
स्पोर्ट्स डेस्क

महिला विश्व कप के सेमीफाइनल चरण की शुरुआत आज बुधवार गुवाहाटी में होगी, जहाँ चार बार की चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महिला विश्व कप के सेमीफाइनल चरण की शुरुआत आज बुधवार गुवाहाटी में होगी, जहाँ चार बार की चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह नॉकआउट मुकाबला आसान नहीं होगा, खासकर तब जब उनकी बल्लेबाजी लीग चरण में स्पिन के सामने लगातार लड़खड़ाती दिखी है।
दक्षिण अफ्रीका की चुनौती
दक्षिण अफ्रीका को अगर इंग्लैंड के सामने टिकना है, तो कप्तान लाउरा वोल्वार्ड्ट (301 रन) को छोड़कर अस्थिर प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा। टीम की स्पिन कमजोरी का फायदा उठाने के लिए इंग्लैंड अपनी स्पिन तिकड़ी— सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ और चार्ली डीन पर भरोसा करेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें शुरुआती ओवरों में तजमिन ब्रिट्स (जो पहले तीन बार शून्य पर आउट हो चुकी हैं) से ठोस शुरुआत और नॉनकुलुलेको मलाबा (11 विकेट) की गेंदबाजी पर टिकी रहेंगी।
इंग्लैंड की ताकत
लीग चरण में केवल ऑस्ट्रेलिया से हारकर दूसरे स्थान पर रही इंग्लैंड की टीम आत्मविश्वास से भरी है। उन्होंने यहीं लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था। कप्तान हीथर नाइट (288 रन) और विकेटकीपर एमी जोन्स (220 रन) मध्यक्रम की मजबूत कड़ी हैं।
बारिश का खतरा
मुकाबले से पहले दोनों टीमों की नजर आसमान पर रहेगी, क्योंकि गुवाहाटी में आज बारिश की संभावना जताई गई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।
दक्षिण अफ्रीका: लाउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, मारिजन कप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको मलाबा।
GK Questions : एफिल टॉवर किस देश में स्थित है?सोचने की शक्ति को बढ़ा देने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरhttps://t.co/mylmyP9vrh
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 29, 2025







