
स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह और दिया चितले की मिश्रित युगल जोड़ी ने पहली बार डब्ल्यूटीटी (WTT) फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह और दिया चितले की मिश्रित युगल जोड़ी ने पहली बार डब्ल्यूटीटी (WTT) फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नवीनतम डब्ल्यूटीटी सीरीज़ फाइनल्स रेस रैंकिंग के अनुसार, यह जोड़ी साल के अंत में हांगकांग (10 से 14 दिसंबर) में होने वाले टूर्नामेंट के लिए जगह पक्की करने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है।
शानदार प्रदर्शन
विश्व टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की नवीनतम रैंकिंग में यह भारतीय जोड़ी आठवें स्थान पर है। इस सीज़न में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने अप्रैल में हुए डब्ल्यूटीटी कंटेंडर ट्यूनिस में जापान की शीर्ष जोड़ी को हराकर सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था।
डब्ल्यूटीटी फाइनल्स
डब्ल्यूटीटी फाइनल्स में इस वर्ष पहली बार पुरुष और महिला युगल की जगह मिश्रित युगल इवेंट को शामिल किया गया है। दिया चितले ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा, “फाइनल्स जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना बहुत बड़ा सम्मान है, और उससे भी बड़ा गर्व है कि हम पहले भारतीय हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।”
यह टूर्नामेंट कुल 13 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाला है, जिसमें पुरुष और महिला एकल वर्ग में 16-16 खिलाड़ी भाग लेंगे।
मंदिर तोड़ने का विवाद और सांसद जगदंबिका पाल का विरोध, पड़ गया भारी? डीएम राजा गणपति आर के तबादले पर गर्माया चर्चाओं का बाजारhttps://t.co/fzoc4vtGLf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







