
महराजगंज

महराजगंज जनपद के निचलौल कोतवाली थाना क्षेत्र में आज बुधवार सुबह करीब 10 बजे करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के निचलौल कोतवाली थाना क्षेत्र में आज बुधवार सुबह करीब 10 बजे करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय रोहित चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान के रूप में हुई है, जो निचलौल शहर के महाशय मुहल्ला का निवासी बताया जा रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही निचलौल कोतवाली पुलिस दल-बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।
मंदिर तोड़ने का विवाद और सांसद जगदंबिका पाल का विरोध, पड़ गया भारी? डीएम राजा गणपति आर के तबादले पर गर्माया चर्चाओं का बाजारhttps://t.co/fzoc4vtGLf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







