
सिद्धार्थनगर/सीतापुर

उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा में हुए बड़े फेरबदल के तहत सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ० राजा गणपति आर का तबादला कर दिया गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा में हुए बड़े फेरबदल के तहत सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ० राजा गणपति आर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब सीतापुर ज़िले की कमान सौंपी गई है।
डॉ० राजा गणपति आर के स्थान पर अब शिवशरणगप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। शिवशरणगप्पा जीएन ने मंगलवार को सिद्धार्थनगर पहुँचकर पदभार ग्रहण कर लिया और ज़िले के नए मुखिया के रूप में कमान संभाल ली है।
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,46 IAS अधिकारियों का तबादला महराजगंज के CDO बदले!https://t.co/gdMbUcTsDt
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







