
बलरामपुर

बलरामपुर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले दो और नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले दो और नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बताते चले की दिनांक 25.10.2025 को वादी सियानंद (निवासी सेखुईया) ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी थी कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी सुमित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह समेत करीब 50 अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए और वादी व उनके परिजनों को मारा-पीटा। इस हमले में परिवार के सूर्यभान और अंकित वर्मा को गंभीर चोटें आईं। साथ ही, उनकी मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में तत्काल मु0अ0सं0 267/25 में विभिन्न धाराओं के तहत 17 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देश पर, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।सुमित सिंह उर्फ पुत्तन सिंह पुत्र सीताराम सिंह,सुनील सिंह पुत्र सीताराम सिंह,दोनों अभियुक्तों को बलरामपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
पुरानी रंजिश और पुआल रखने का विवाद
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वादी और प्रतिवादी दोनों एक ही गांव के निवासी हैं। जमीन में पुआल रखने की बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य हुए वाद-विवाद के कारण ही विपक्षीगणों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
पहले भी हुई एक गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि इस मुकदमे में नामित एक अन्य अभियुक्त हवलदार सिंह पुत्र राजेश्वरी सिंह को साक्ष्य के आधार पर ही गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा चुका है।
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पिपराइच मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।@maharajganjpol pic.twitter.com/jnNZh2xzQO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







