
परतावल (महराजगंज)

लोक आस्था के महापर्व छठ का आज मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही परतावल में भव्य समापन हुआ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लोक आस्था के महापर्व छठ का आज मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही परतावल में भव्य समापन हुआ। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11 स्थित स्वतंत्रता सेनानी नगर के प्राचीन शिव मंदिर परिसर स्थित निर्मल सरोवर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
भोर में उमड़ा जनसैलाब
छठ महापर्व के अंतिम दिन, ब्रह्म मुहूर्त से ही घाट पर व्रती माताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पीत वस्त्र धारण किए महिलाएं सूप, फल, नारियल, गन्ना और अन्य पूजा सामग्री लेकर घाट पर पहुँचीं।
जैसे ही सूर्य देव का उदय हुआ, निर्जला व्रत रखने वाली व्रती माताओं ने जल में खड़े होकर भगवान सूर्य और छठी मैया को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित किया। पूरा वातावरण ‘छठ मईया की जय’ के जयघोष से गूंज उठा। व्रती माताओं ने 24 घंटे से अधिक समय तक निर्जला उपवास रखकर अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया।
सुख-समृद्धि की कामना
इस दौरान माताओं ने परिवार, समाज और क्षेत्र के सुख-समृद्धि के लिए छठी मैया से प्रार्थना की। लोकगीतों की मधुर ध्वनि और भक्ति के वातावरण में पूरा घाट छठ मईया की भक्ति में सराबोर रहा।
सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद
पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। नगर पंचायत क्षेत्र में भारी भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल लगातार निगरानी करता रहा।
इस महापर्व ने एक बार फिर भारतीय संस्कृति में प्रकृति, सूर्य और जल की उपासना के गहरे महत्व को दर्शाया। परतावल का यह प्राचीन शिव मंदिर परिसर आज भक्ति और लोकसंस्कृति के रंगों से भरा रहा।
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पिपराइच मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।@maharajganjpol pic.twitter.com/jnNZh2xzQO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







