
जोगिया (सिद्धार्थनगर)

सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया क्षेत्र में आज गुरुवार देर शाम दिवाली पर्व के अंतिम कार्यक्रम के तहत मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन बूढ़ी राप्ती नदी के तट पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया क्षेत्र में आज गुरुवार देर शाम दिवाली पर्व के अंतिम कार्यक्रम के तहत मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन बूढ़ी राप्ती नदी के तट पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
भक्ति और उत्साह के साथ विदाई
पंडालों से मूर्तियों को वाहनों पर लादकर भक्त डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए विसर्जन स्थल की ओर बढ़े। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे माहौल भक्ति और उल्लास से भरा रहा।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। विसर्जन के काफिले में प्रत्येक प्रतिमा के साथ पुलिस बल मौजूद रहा और पुलिसकर्मियों ने लोगों को लगातार सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।
प्रतिमाओं के वाहनों का काफिला बूढ़ी राप्ती नदी के तट पर स्थित विसर्जन स्थल की ओर निर्धारित मार्गों से बढ़ाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का निर्धारण किया गया था।
घाट पर भारी पुलिस बल तैनात
विसर्जन स्थल (घाट) और रास्ते में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था। सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे अधिकारियों में उपनिरीक्षक गोवर्धन, उपनिरीक्षक कपिल देव यादव, उपनिरीक्षक नरेंद्र, उपनिरीक्षक देवव्रत पांडे और महिला कांस्टेबल पूनम गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस की मुस्तैदी और सहयोग से विसर्जन का पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
सिद्धार्थनगर जिला कारागार में भैयादूज जेल में बंद भाइयों से मिलकर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाhttps://t.co/lAuxqUPpxn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







