
महराजगंज

महराजगंज जनपद में परतावल क्षेत्र में आज गुरुवार गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम, पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में परतावल क्षेत्र में आज गुरुवार गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम, पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही गांव-गांव और कस्बों में भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना में लीन दिखाई दिए।
गोबर से बना गोवर्धन पर्वत
लोगों ने पारंपरिक रूप से गोबर से गोवर्धन पर्वत का प्रतीक स्वरूप बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की। इस दौरान भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण से अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
नगर पंचायत परतावल सहित आसपास के ग्राम सभाओं – जिनमें वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 8 और ग्राम सभा लखिमा शामिल हैं – में यह पर्व पारंपरिक रीति-रिवाजों से मनाया गया।
भक्तिमय रहा माहौल
इस अवसर पर घरों और मंदिरों में विशेष सजावट की गई। महिलाओं ने भक्ति गीत गाकर पूजा की शुरुआत की, जबकि बच्चों ने रंगोली और दीपों से पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से प्रसाद का वितरण किया। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं और गोवर्धन पूजा के पौराणिक महत्व पर चर्चा की, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोकुलवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा सुनाई गई।
बाजारों में रही रौनक
पूरे क्षेत्र में भक्ति और आनंद का माहौल बना रहा। पर्व के कारण बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिली। मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। गोवर्धन पूजा ने पूरे क्षेत्र को आस्था और उल्लास के रंग में रंग दिया।
महराजगंज से अलग फरेंदा को जिला बनाने की मांग ने फिर पकड़ा जोर, जनता से मुहिम में जुड़ने की अपीलhttps://t.co/0FJf45FFfj
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







