
महराजगंज

महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के अति संवेदनशील ग्राम सभा महम्मदा में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन आज गुरुवार को भारी पुलिस सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के अति संवेदनशील ग्राम सभा महम्मदा में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन आज गुरुवार को भारी पुलिस सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए थे, जिसके कारण यह धार्मिक आयोजन सकुशल संपन्न हो सका।
सुरक्षा घेरे में निकाली गई शोभायात्रा
विसर्जन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु जहां पारंपरिक देशी नाच ‘फरुहाई’, हाथी-भांगड़ा और डीजे की धुन पर आनंद लेते रहे, वहीं प्रशासनिक अमला पूरे आयोजन पर पैनी नजर बनाए रहा। विसर्जन मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। ड्रोन कैमरे से पूरे विसर्जन मार्ग और आस-पास के क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग की गई।
उच्चाधिकारी रहे मुस्तैद
कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर एसडीएम जितेंद्र सिंह, एडीएम प्रशांत कुमार, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह और भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ स्वयं मौजूद रहे और कार्यक्रम की पल-पल की निगरानी करते रहे।
भारी पुलिस बल की तैनाती
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। परतावल चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसआई शुभम चौबे, और महिला उपनिरीक्षक सारिका सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा। अधिकारियों ने बताया कि अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त फोर्स और मोबाइल पेट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था की गई थी।
प्रशासन की सख्त निगरानी और स्थानीय जनता के सहयोग से पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति और सौहार्द्र का माहौल बना रहा। अति संवेदनशील क्षेत्र महम्मदा में कार्यक्रम का सफल और शांतिपूर्ण समापन प्रशासनिक तत्परता और पुलिस की मुस्तैदी का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।
महराजगंज से अलग फरेंदा को जिला बनाने की मांग ने फिर पकड़ा जोर, जनता से मुहिम में जुड़ने की अपीलhttps://t.co/0FJf45FFfj
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







