दर्दनाक हादसा बिजली की चपेट में आने से से व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

महराजगंज

महराजगंज जनपद के बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शीशगढ़ टोला खैरटवां में आज गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शीशगढ़ टोला खैरटवां में आज गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की छत पर छड़ उतारते समय हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय अर्जुन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसारबताते चले की खैरटवां निवासी अर्जुन गुप्ता (उम्र 55 वर्ष) गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे अपने दो मंजिला छत पर रखे लोहे के छड़ को नाली सफाई के लिए लेने गए थे। बताया जाता है कि छत से छड़ उतारते समय वह घर के सामने से गुजर रहे हाईवोल्टेज बिजली के तार से सट गया। बिजली का करंट लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जब काफी देर तक अर्जुन गुप्ता घर में नहीं दिखे, तो परिजन खोजते हुए छत पर पहुंचे। वहां छत पर उनकी लाश देखकर परिजन बदहवास हो गए और दहाड़ें मारकर रोने लगे। चीख-पुकार सुनकर देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव को पास के महाव नाले के तट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने से पहले ही परिजन शव का दाह संस्कार कर चुके थे।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *