महराजगंज:पूरी श्रद्धा और धूमधाम से हुआ मां लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन, पुलिस बल रहा मुस्तैद

महराजगंज

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 11 बजे दीपावली पर्व के बाद मां लक्ष्मी, गणेश भगवान और मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 11 बजे दीपावली पर्व के बाद मां लक्ष्मी, गणेश भगवान और मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन पूरे धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।

विसर्जन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और वातावरण भक्तिमय बना रहा।

इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई अवरोध या अप्रिय घटना न हो, इसके लिए ठूठीबारी पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। विसर्जन की पूरी प्रक्रिया के दौरान ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र, एसआई बब्बन प्रसाद वर्मा, एसआई प्रणव कुमार ओझा, एसआई खुश्बू, मनमोहन मिश्रा, आरक्षी मनोहर यादव, निलेश पांडेय, बलवंत यादव और अवधेश यादव सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा और सुरक्षा व्यवस्था को संभाला।

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

 


Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *