बिहार महागठबंधन में सीटों पर फंसा पेच सुलझने की उम्मीद, गहलोत ने तेजस्वी से की मुलाकात; 5-10 सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ के संकेत

पटना

बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन (INDIA गठबंधन) के भीतर लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर फंसा पेंच अब जल्द ही सुलझ सकता है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन (INDIA गठबंधन) के भीतर लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर फंसा पेंच अब जल्द ही सुलझ सकता है। इस दिशा में पहल करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की।

करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद बाहर निकले अशोक गहलोत ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि “सब ठीक हो जाएगा।” उन्होंने बड़ा संकेत देते हुए कहा कि “सीट बंटवारे को लेकर जो गतिरोध है, वह जल्द ही दूर हो जाएगा। हो सकता है कि 5 से 10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट (Friendly Fight) हो जाए।” गहलोत ने यह भी स्पष्ट किया कि कल (गुरुवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।

13 सीटों पर फंसी है गांठ

गौरतलब है कि बिहार महागठबंधन में आरजेडी (RJD), कांग्रेस और वाम दलों (CPM, CPI, CPI-ML) के बीच करीब 13 सीटों को लेकर खींचतान जारी थी। अशोक गहलोत इन घटकों के बीच समन्वय स्थापित करने और इस गांठ को सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं।

सूत्रों के अनुसार, आरजेडी और कांग्रेस के अलावा गठबंधन के अन्य घटक दल यानी वाम दल, वीआईपी (VIP) आदि के नेताओं की भी आपस में बैठक हो सकती है। उम्मीद है कि महागठबंधन कल पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसके बाद सीटों के आधिकारिक ऐलान के साथ ही वे अपना चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *