
उन्नाव

उन्नाव जनपद में एक बार फिर पुलिस का मानवीय और जाँबाज़ चेहरा सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उन्नाव जनपद में एक बार फिर पुलिस का मानवीय और जाँबाज़ चेहरा सामने आया है। हसनगंज थाना क्षेत्र के नवई-लालपुर रोड पर PRV 6107 पर तैनात सिपाही मनोज ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बहादुरी की मिसाल पेश की और नाले में डूब रहे एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
उन्नाव जनपद में एक बार फिर पुलिस का मानवीय और जाँबाज़ चेहरा सामने आया है। हसनगंज थाना क्षेत्र के नवई-लालपुर रोड पर PRV 6107 पर तैनात सिपाही मनोज ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बहादुरी की मिसाल पेश की और नाले में डूब रहे एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। pic.twitter.com/Pr6QiHpFmc
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, नवई-लालपुर रोड पर एक युवक बाइक समेत असंतुलित होकर करीब 20 फीट गहरे नाले में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही PRV 6107 पर तैनात सिपाही मनोज बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचे।
सिपाही मनोज ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, बावर्दी ही करीब 20 फीट गहरे पानी भरे नाले में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद, सिपाही ने न केवल डूब रहे युवक को बचाया, बल्कि उसकी बाइक को भी बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। सिपाही मनोज की इस बहादुरी और तत्परता की हर तरफ सराहना हो रही है, जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और युवक की जान बच गई।
पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान, पंखे से लटककर आत्महत्या का किया था प्रयासhttps://t.co/6G8Lxq5obc
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 21, 2025







