
महराजगंज

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में मंगलवार दोपहर एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में मंगलवार दोपहर एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से उसकी जान बचा ली गई।
जानकारी के अनुसार, पूजा (32) पत्नी स्व. राजू नायक ने अपने घर के एक कमरे में खुद को अंदर से बंद कर लिया और पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगाने की कोशिश की। इसी दौरान, महिला के परिजनों ने यह देखकर शोर मचाया और तत्काल बनकटियां चौकी प्रभारी चंद्रेश यादव को फोन से सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी चंद्रेश यादव ने बिना देर किए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसमें हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र यादव, राजेश कन्नौजिया और कांस्टेबल अंगद कुमार शामिल थे। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोहे का फाटक तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। समय रहते पुलिस ने पूजा को नीचे उतार लिया और तुरंत तत्परता दिखाते हुए उसे निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा, जिससे उसकी जान बच गई।
चौकी प्रभारी चंद्रेश यादव ने बताया कि महिला द्वारा आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों के अनुसार, पूजा कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस के इस त्वरित और मानवीय कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
हापुड़ : बस की छत पर बैठकर जान जोखिम में डाल रहे यात्री, वीडियो वायरल होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस मौनhttps://t.co/91hW75Ixu0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 21, 2025







