
महराजगंज

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर मोहल्ले में शाम एक भीषण अग्निकांड हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर मोहल्ले में शाम एक भीषण अग्निकांड हो गया। यहां स्थित एक मोटर पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और दुकान का सारा सामान धूं-धू कर जल गया
फायर ब्रिगेड की गाड़ी हुई खराब, देरी से बढ़ा नुकसान
हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की पहली गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वह मौके पर ही बंद हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के खराब होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों और धुएं के कारण वे दुकान के पास नहीं जा सके।
करीब एक घंटे तक दुकान धधकती रही और आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
एक घंटे बाद दूसरी गाड़ी पहुंची
लगभग एक घंटे के विलंब के बाद दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल, बैटरी और अन्य सभी सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
खराब व्यवस्था पर आक्रोश
इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों में फायर ब्रिगेड की लचर व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से फायर सर्विस की व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में आपातकाल की स्थिति में समय रहते कार्रवाई की जा सके और संपत्ति के नुकसान को रोका जा सके।
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 20, 2025







