महराजगंज:मुसहर बस्ती में दिखा श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष का मानवीय चेहरा, बच्चों में बांटी मिठाई और खुशियाँ

महराजगंज

महराजगंज जनपद में पुलिस की छवि को जन-जन तक संवेदनशील बनाने की दिशा में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने सोमवार को एक प्रेरणादायक पहल की।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में पुलिस की छवि को जन-जन तक संवेदनशील बनाने की दिशा में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने सोमवार को एक प्रेरणादायक पहल की। उन्होंने दीपावली के अवसर पर थाना क्षेत्र के नागरौली और बसहिया गांव की मुसहर बस्तियों का दौरा किया और गरीब व जरूरतमंद परिवारों के साथ समय बिताया।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह जब अपने दल-बल के साथ बस्ती में पहुंचे, तो बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्सुकता साफ दिखाई दी। उन्होंने स्वयं बच्चों में मिठाई और खाद्य सामग्री वितरित की, वहीं महिलाओं को जरूरत का सामान भेंट कर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी।

पुलिस समाज के वंचितों के साथ

इस अवसर पर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि वह समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर है। उन्होंने बस्ती के लोगों को स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

थानाध्यक्ष ने बस्ती के लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी कठिन परिस्थिति या जरूरत में पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज के हर वर्ग तक पुलिस की पहुंच और संवेदनशीलता जरूरी है, ताकि विकास और सुरक्षा का लाभ सभी को समान रूप से मिल सके।

इस सराहनीय पहल के दौरान चौकी प्रभारी अमित सिंह, विकास यादव, मनीष सिंह, निर्भय कुमार सहित थाना क्षेत्र की पूरी पुलिस टीम मौजूद रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच विश्वास के रिश्ते को मजबूत करते हैं।

 

Voice Of News 24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *