
हापुड़

हापुड़ जनपद से यातायात नियमों के उल्लंघन और यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने का एक गंभीर मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

हापुड़ जनपद से यातायात नियमों के उल्लंघन और यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक बस चालक ने यात्रियों को नियमों के विरुद्ध जाकर बस की छत पर बैठा दिया।
यह मामला पिलखुआ के छिजारसी टोल के पास का बताया जा रहा है। बस की छत पर बैठकर सफर करते हुए यात्रियों का यह दृश्य किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठता
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि बस चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए उन्हें छत पर बैठने दिया है।
इस मामले ने यातायात पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद विभाग इस लापरवाह बस चालक और संबंधित अधिकारियों पर क्या एक्शन लेता है।
हापुड़ जनपद से यातायात नियमों के उल्लंघन और यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक बस चालक ने यात्रियों को नियमों के विरुद्ध जाकर बस की छत पर बैठा दिया। pic.twitter.com/7ITLfF1HXD
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 21, 2025







