
हापुड़

हापुड़गढ़ जनपद के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट इलाके में आज देर शाम भीषण अग्निकांड हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

हापुड़गढ़ जनपद के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट इलाके में आज देर शाम भीषण अग्निकांड हो गया। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी (पटाखों) के कारण चौकी परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में भयंकर आग लग गई।
यह घटना ब्रजघाट पुलिस चौकी के पास हुई, जहाँ जब्त और सीज किए गए कई वाहन रखे हुए थे। आग इतनी तेज़ी से फैली कि वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे धू-धू कर जलने लगे। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के काम में जुट गईं। पुलिस के साथ मिलकर दमकलकर्मी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
हापुड़गढ़ जनपद के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट इलाके में आज देर शाम भीषण अग्निकांड हो गया। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी (पटाखों) के कारण चौकी परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। pic.twitter.com/0T197Vul3W
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 21, 2025
आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर कई सीज किए गए वाहनों के जलकर राख होने की खबर है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आतिशबाजी किसने की और यह आग चौकी परिसर तक कैसे
महराजगंज:कॉस्मेटिक दुकान में अज्ञात कारण से लगी आग,लाखों का समान जल कर खाक,लाखों का नुकसानhttps://t.co/9676vpFhh4
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 21, 2025







