
महराजगंज

महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गड़ौरा बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर सोमवार को भीषण अग्निकांड हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र गड़ौरा बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर सोमवार को भीषण अग्निकांड हो गया। केदार रौनियार की कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान के भीतर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस की मुस्तैदी से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की दुकानें सुरक्षित बच गईं और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
ज्वलनशील सामग्री ने बढ़ाई आग की लपटें
जानकारी के अनुसार, दुकान में परफ्यूम, क्रीम, प्लास्टिक आइटम और अन्य ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में रखी हुई थी। इन ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तीव्रता के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आस-पास के व्यापारियों में दहशत फैल गई।
पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से टला बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस जल्द मौके पर पहुँची। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत और आपसी सहयोग के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। पुलिस की जल्द कार्रवाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया।
व्यापारी को लाखों का नुकसान, जांच शुरू
पीड़ित व्यापारी केदार रौनियार ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में उन्हें लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है। उनकी कई वर्षों की जमा पूंजी जलकर खाक हो गई है।
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 20, 2025







