
ब्यूरो रिपोर्ट

भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे खेसारी लाल यादव ने आज छपरा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे खेसारी लाल यादव ने आज छपरा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। भले ही खेसारी लाल यादव कभी आरजेडी के ज़मीनी कार्यकर्ता नहीं रहे हों, लेकिन उनके नाम पर उमड़ी भीड़ ने ज़बरदस्त दीवानगी का माहौल पैदा कर दिया। नामांकन के दौरान सड़कों पर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला।
भीड़ से ज़्यादा अहम है वोट की कसौटी
खेसारी लाल यादव के नामांकन में जुटी इस भारी भीड़ को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। हालांकि, जानकारों का मानना है कि अभिनेता के लिए असली कसौटी वोटिंग के दिन होगी। सवाल यह है कि क्या यह भीड़ सिर्फ ‘तालियाँ, वीडियो और सेल्फ़ियों’ तक सिमटकर रह जाएगी, या जनता उन्हें एक अभिनेता से सफल नेता बना पाएगी।
छपरा सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जहां यह देखना बाकी है कि खेसारी लाल यादव का फिल्मी करिश्मा वोटों में तब्दील हो पाता है या नहीं।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास कंचन गंगा के ऊपर स्थित कुबेर पर्वत से एक ग्लेशियर टूटकर गिरा है। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। pic.twitter.com/hfq78upb37
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







