
ब्यूरो रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराष्ट्र के राम मंदिर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराष्ट्र के राम मंदिर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिज़न्स इसे असल ज़िंदगी का ‘3 इडियट्स’ फ़िल्म जैसा पल बता रहे हैं। देर रात ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला की मदद कर एक युवक ने न सिर्फ़ उसकी जान बचाई, बल्कि सफलतापूर्वक प्रसव कराने में भी मदद की। लोग इस युवक को ‘देवदूत’ बता रहे हैं।
ऐसे शुरू हुई मदद
महिला की मदद करने वाले इस युवक का नाम विकास बेदरे है। ‘ईटीवी भारत’ से बात करते हुए विकास ने बताया कि वह उस रात काम से अहमदाबाद जाने के लिए ट्रेन के फर्स्ट क्लास के डिब्बे में बैठे थे। तभी उन्हें दूसरे डिब्बे से एक महिला के कराहने की आवाज़ सुनाई दी। पास जाकर देखने पर उन्हें पता चला कि महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है।
ट्रेन रोककर प्लेटफॉर्म पर लाए
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए विकास ने बिना किसी नियम की परवाह किए ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर रुक गई। रात के करीब 1 बज रहे थे। उन्होंने अन्य लोगों की मदद से महिला को प्लेटफॉर्म पर लाया।
डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर दी सहायता
सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराष्ट्र के राम मंदिर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिज़न्स इसे असल ज़िंदगी का ‘3 इडियट्स’ फ़िल्म जैसा पल बता रहे हैं। pic.twitter.com/m0w2pwn8fA
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025
विकास ने बताया कि रात का समय होने के कारण मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और एम्बुलेंस पहुँचने में काफ़ी समय लग रहा था। इस बीच महिला की प्रसव पीड़ा अचानक बढ़ गई और बच्चे का जन्म फँस गया, जिससे माँ और बच्चे दोनों की जान को ख़तरा था।
स्थिति की नज़ाकत को समझते हुए, विकास ने तत्काल डॉ. देविका देशमुख को वीडियो कॉल किया। डॉ. देशमुख ने महिला की हालत देखते ही तुरंत वीडियो कॉल पर प्रसव की पूरी प्रक्रिया समझाई। डॉक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए, विकास ने राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
विकास बेदरे ने बताया कि अब माँ और नवजात शिशु दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। विकास की सूझबूझ, साहस और तत्परता की हर तरफ़ प्रशंसा हो रही है







