महराजगंज:परतावल को मिली बड़ी सौगात,विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने परतावल-खलीलाबाद बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

महराजगंज

महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र के निवासियों के लिए आज गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र के निवासियों के लिए आज गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने परतावल बाजार से खलीलाबाद तक जाने वाली नई बस सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस सुविधा से क्षेत्रवासियों, छात्रों और व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गोरखपुर जाने की निर्भरता होगी कम

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस नई सेवा से अब क्षेत्र के लोगों को बस यात्रा के लिए अनावश्यक रूप से गोरखपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा प्रतिदिन सुबह 7 बजे परतावल से रवाना होगी और पनियरा व मेहदावल होते हुए खलीलाबाद पहुँचेगी।

विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा गाँव-गाँव तक सुगम यातायात सुविधा पहुँचाना है, जिससे लोगों को शिक्षा, रोजगार और व्यापार में सहूलियत मिल सके।

अयोध्या के लिए भी जल्द शुरू होगी सेवा

विधायक सिंह ने इस अवसर पर एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही परतावल से अयोध्या के लिए भी एक नई बस सेवा शुरू की जाएगी। यह बस प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे परतावल से रवाना होगी। दोनों बसों के बीच आधे घंटे का अंतराल रखा गया है, ताकि यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

बस सेवा के शुभारंभ के दौरान परतावल बाजार में लोगों ने फूलमालाओं से विधायक का भव्य स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, प्रतिनिधि नंदू दुबे, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोहर मद्धेशिया सहित कई गणमान्य नागरिक और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। यह नई बस सेवा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *