सिद्धार्थनगर: खंड शिक्षा अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर सरकारी शिक्षक ने खाया ज़हर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती,जाँच टीम गठित

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा विकासखंड में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा विकासखंड में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है। इटवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भदोखर भदोखरी में तैनात शिक्षक शौकेंद्र गौतम ने कथित तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) की प्रताड़ना से तंग आकर बुधवार रात ज़हर खा लिया। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शिक्षक ने ज़हर खाने से पहले कथित रूप से हुई वॉट्सऐप चैट को सार्वजनिक करते हुए बीईओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षक के अनुसार, इटवा के खंड शिक्षा अधिकारी उन्हें पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

दो महीने से वेतन रोका: शिक्षक ने आरोप लगाया कि बीईओ ने पिछले कई महीनों से उनका दो महीने का वेतन रोक रखा था, जिससे वह गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।

अनावश्यक दबाव: खंड शिक्षा अधिकारी उन पर भनवापुर, डुमरियागंज और इटवा बुलाकर रजिस्टर, बच्चों के आधार कार्ड और ऑनलाइन कार्यों को लेकर अनावश्यक दबाव डाल रहे थे।

शिक्षक के साथियों ने बताया कि वेतन रोके जाने और लगातार मानसिक तनाव के कारण शौकेंद्र ने बुधवार रात लगभग 8 बजे यह आत्मघाती कदम उठाया। शौकेंद्र गौतम 3 सितंबर, 2016 से प्राथमिक विद्यालय भदोखर भदोखरी में तैनात हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जो बागपत में रहते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शैलेश कुमार स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुँचे। उन्होंने बताया कि शिक्षक की स्थिति गंभीर है। बीएसए ने कहा, “जब शिक्षक बोलने की स्थिति में आएँगे, उनका बयान लिया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, जाँच टीम गठित

इस सनसनीखेज घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) ने तत्काल संज्ञान लिया है।

जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की गहन जाँच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम का गठन किया है। जाँच टीम में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS), और बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शामिल हैं।

Image

जिलाधिकारी द्वारा गठित इस टीम को कल (17 अक्टूबर 2025) शाम तक मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया गया है। फिलहाल, सभी की निगाहें जाँच रिपोर्ट और शिक्षक की स्वास्थ्य स्थिति पर टिकी हुई हैं।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *