
ब्यूरो रिपोर्ट

दीपों का सबसे बड़ा त्योहार ‘दीपावली’ आने वाला है और इसके लिए प्रवासी लोग अपने-अपने घरों के लिए निकलने लगे हैं। कई राज्यों ने स्कूलों की छुट्टी का ऐलान भी कर दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

दीपों का सबसे बड़ा त्योहार ‘दीपावली’ आने वाला है और इसके लिए प्रवासी लोग अपने-अपने घरों के लिए निकलने लगे हैं। कई राज्यों ने स्कूलों की छुट्टी का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों में शुक्रवार तक स्कूल खुले रहेंगे। कुल मिलाकर दिवाली के मौके पर बच्चों को एक साथ पांच छुट्टियां मिलने जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश में दिवाली 2025 के अवसर पर स्कूल 20 से 23 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
19 अक्टूबर को रविवार पड़ रहा है। अतः स्पष्ट है कि छुट्टी कुल 5 दिन की होने वाली है। इससे सभी छात्र, त्योहार की तैयारियों और परंपराओं में भाग ले सकेंगे। सार्वजनिक और प्राइवेट स्कूल आमतौर पर छात्रों को दिवाली का आनंद लेने के लिए अवकाश घोषित करते हैं।
दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज की छुट्टियां छात्रों को त्योहार की संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपराओं और पारिवारिक संबंधों का पूरा अनुभव लेने का अवसर देती हैं। इसके अलावा, छुट्टियों से पहले स्कूल में छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और भारत की विभिन्न परंपराओं और रीति-रिवाजों को मजेदार और अनुभवात्मक तरीके से सीखते हैं। यह तरीका न केवल उन्हें पढ़ाई तक सीमित रखता है बल्कि इस त्योहार की वास्तविक भावना को समझने और अपनाने में मदद करता है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पुलिस महकमें किया बम्बर तबादला देखिए पुरी लिस्टhttps://t.co/W1D6oY82pJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025







