
महराजगंज

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाने में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत एक प्रेरणादायक पहल की गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाने में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत एक प्रेरणादायक पहल की गई। राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका को एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी (CO) बनाया गया।
यह कदम महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें प्रशासनिक प्रक्रिया से परिचित कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। अंशिका ने एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी का पदभार संभालकर पुलिस प्रशासन के कार्य और कानून व्यवस्था की बारीकियों को समझा। इस अनुभव ने उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर दिया।
यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन सुनिश्चित करना है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पुलिस महकमें किया बम्बर तबादला देखिए पुरी लिस्टhttps://t.co/W1D6oY82pJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025







